सर्वविदित है कि जब जब इस पृथ्वी पर महामारी ने पैर पसारे हैं, जनमानस ने देवी -देवताओं का सहारा लिया है। आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक खोलो अपनी जान गवा बैठे हैं, इस बात से उज्जैन नगर भी अछूता ना रहा है। मेरा पुनः एक बार उज्जैन की जनता से आह्वान है कि वह अपने मोबाइल या उचित प्रचार प्रसार माध्यम से उज्जैन जिलाधीश आशीष सिंह को अवगत कराएं कि शहर में चौबीस खंबा के यहां विराजित परम जनकल्याणकारी मां महामाया व मां महालया का उज्जैन नगर वासियों की ओर से जन कल्याण हेतु विधिवत पूजा कराएं ताकि इस महामारी से जनता लाभान्वित हो। प्राचीन काल में राजा विक्रमादित्य ने भी पूजा कराई थी, साईं उतार के समय भी इस प्रकार की बीमारी ने पैर पसारे थे। सूत्रों की माने तो बाल्मीकि रामायण में उल्लेख है कि परम जनकल्याणकारी मां महामाया व मां महालया भगवान श्री राम के साथ स्वर्ग गई थी। वर्तमान में कोरोनावायरस , डिटडीदल, समुद्री घटनाएं भूकंप व प्रदूषण आदि इस विनाशकारी महामारी के रूप में पूरे विश्व में हाहाकार मचा रहे हैं। जिला प्रशासन गंभीरता से नगर पूजा का विधिवत पूजन कर जन कल्याण हेतु विचार करें।
उज्जैन से वैश्विक महामारी को खत्म करने हेतु जिला प्रशासन को गंभीरता से सोचना होगा?