उज्जैन में नए क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण ने पैर पसारे ।

उज्जैन (हरीश सिंह गुड़पलिया) उज्जैन जिलाधीश आशीष सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं कि  उज्जैन ,की जनता सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मुंह पर मास्क बांध के रखे। नगर पालिका निगम के कर्मचारी इस समय जनता की  भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं परंतु देखने में आ रहा है कि शहर के नए क्षेत्र फ्रीगंज में कई दुकानदारों ने चाय की दुकान वह कचोरी समोसे की दुकान खोली है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि इस नए क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जनहित में जिलाधीश महोदय निवेदन है कि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगवाएं विभिन्न समाचार पत्रों में जिस प्रकार से किराना व्यवसाई दुकान ,फल फ्रूट के ठेले व अन्य ग्रॉसरी दुकानों पर लोगों की भीड़ इकट्टा हो रही है उज्जैन शहर के लिए दुखदाई ना हो जाए। जहां पूरे विश्व में लोग अपनी अपनी तकलीफ के कारण परेशानी से जूझ रहे हैं देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि लोग सुरक्षित रहे परंतु लोगों में इस बीमारी की प्रति गंभीरता नहीं दिख रही जिला प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि उज्जैन में पुलिस प्रशासन के सहयोग से पुनः प्रयास कर अंकुश लगाएं ताकि महाकाल की नगरी में ज्यादा से ज्यादा लोग काल का ग्रास बनने से बचाया जा सके। मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में कई श्रमिकों को लेकर उद्योगपति स्वयं देख रहे हैं कि उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है जिस कारण संक्रमित व्यक्ति उद्योग के साथ-साथ अपने क्षेत्र में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से नहीं बच रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गंभीरता से इस विषय में जिले के प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए उचित निर्णय लेना होगा अन्यथा बीमारी पर अंकुश नहीं लगाया जा सकेगा।