सांवेर विधानसभा उपचुनाव में बलाई समाज के उम्मीदवार को प्रतिनिधित्व देने की मांग।

उज्जैन (हरीश सिंह गुड़पलिया) मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में रिक्त हुई सांवेर विधानसभा सीट के लिए बलाई समाज के विभिन्न संगठनों ने राजनीतिक पार्टियों के आलाकमान उसे भोपाल में जाकर चर्चा की है कि सांवेर विधानसभा में समाज की बहुसंख्यक आबादी होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टियों का बलाई समाज की स्थानीय प्रतिनिधियों को जनमत सर्वे के आधार पर उम्मीदवार बनाया जाए।


पिछले दिनों बलाई समाज का प्रतिनिधिमंडल भोपाल जाकर इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर अवगत कराया है किबलाई समाज की प्रतिष्ठित व सम्मान ही व्यक्तित्व को प्रतिनिधित्व देने की मांग की है अन्यथा बलाई समाज द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार को चुनकर विधानसभा में भेजा जाएगा।