उज्जैन (हरीश सिंह गुड़पलिया) राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका बलाई टुडे के संपादक हरीश सिंह गुड़पलिया को विभिन्न संगठनों के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कठिन परिस्थितियों में भी कार्य करने के लिए सम्मानित करने पर बलाई समाज के लोगों ने उन संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।
हजारीलाल जी मालवीय, रमेश सिरोंजा,टी.के. मालवीय, जगमोहन मालवीय, सतीश सिंदल, विजय परमार (मामा), सुभाष गेहलोत, राजकुमार पटेल,शिव चौहान, महेश परमार, अशोक बगड़ावत, बाबूलाल सौराष्ट्रीय, राजाराम जी डांगी,अजय सिंघल, मुकेश मालवीय, सतीश मालवीय ( काठियावाड़ी खमण फाफड़ा) , बंटी मालवीय आदि ने बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी