उज्जैन/राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सिंह गुड़पलिया द्वारा बताया गया कि विगत दिनों लॉकडाउन के दौरान शहर के वरिष्ठ पत्रकार केलाश सिसोदिया पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश भदाले द्वारा जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था,किसके कारण उनके पुत्र व बहू को भी चोट आई थी। सभी समाचार पत्रों ने इस घटना का समाचार प्रमुख रूप से प्रकाशित किया था वह उज्जैन जिले की पत्रिका साथियों द्वारा पुलिस अधीक्षक उज्जैन को ज्ञापन भी सौंपा गया था।
वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सिसोदिया मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य के साथ साथ वर्षों से उज्जैन प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य हैं, परंतु उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा या अन्य पदाधिकारी ने उन्हें कोई आर्थिक सहायता अपनी ओर से नहीं दी नाही जिला प्रशासन से उपलब्ध कराई। इस संकट की घड़ी में कैलाश सिसोदिया को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता की मदद ना करना ना ही मध्यप्रदेश शासन या जिला प्रशासन से मदद दिलाना पत्रकार साथियों का मनोबल गिराना है व सोचने पर मजबूर करता है?
देश के अन्य प्रदेशों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू है व उन्हें लॉकडाउन इस संकट की घड़ी में स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा मदद की गई परंतु मध्यप्रदेश में उज्जैन शहर के अंदर पत्रकारों को जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की मदद नहीं की।