कोविड-19 नामक महामारी की विदाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा विधिवत नगर पूजा कराई जाए-हरीश सिंह गुड़पलिया

राजा विक्रमादित्य के शासनकाल से ही अवंतिका नगरी का इतिहास रहा है कि जब भी भारत में किसी महामारी ने अपने पैर पसारे हैं, अवंतिका नगरी जो कि वर्तमान में उज्जैन शहर के नाम से वह बाबा श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की वजह से प्रसिद्ध है, में जिला प्रशासन द्वारा महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए इस धार्मिक नगरी के विभिन्न देवालयों में नगर पूजा कर जनहित में लोगों की रक्षा की गई है। सभी बड़े बुजुर्ग एवं बुद्धिजीवी वर्गों से अनुरोध है कि अपने अपने स्तर से जिलाधीश मनीष सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह से विनय पूर्वक आग्रह कर इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु समस्त नगर की देवी मंदिरों में विधि पूर्वक नगर पूजा का आयोजन कर उज्जैन की जनता की रक्षा करें।