ग्रामीण अंचलों में पिछले दो माह से राशन का वितरण नहीं? जिलाधीश आशीष सिंह गंभीरता से इस संबंध में ध्यान दें।

उज्जैन (हरीश सिंह गुड़पलिया) लाक डाउन के चलते कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण विगत दो माह से उज्जैन शहर के आस पा ग्रामीण अंचलों में सोसायटी के माध्यम से वितरण होने वाला खाद्यान्न गरीबों को नहीं वितरित किया गया है। समीपस्थ ग्राम हरसोदन, जो कि मक्सी रोड पर उज्जैन से मात्र 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अप्रैल माह में केवल प्रति व्यक्ति 10 किलो चावल का वितरण किया गया है आज 24 मई 2020 होने पर भी शासन के द्वारा गेहूं दाल चावल नमक शकर आदि का वितरण नहीं किया गया है। जबकि मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी को राशन माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वितरण हेतु दिया जा चुका है। इस लापरवाही से ग्रामीण जनों में काफी रोष है, अभी तक उन्हें सरपंच राधेश्याम पाटीदार या मंत्री करण सिंह सिसोदिया द्वारा कोई मदद उपलब्ध नहीं कराई गई है। सोसायटी के संचालक अनवर भाई भी उपलब्ध नहीं हो सके सोसायटी पर उपलब्ध कर्मचारी ने कहा कि राशन जून में वितरित होगा। अतः उज्जैन जिलाधीश आशीष सिंह से अनुरोध है कि इस विषम परिस्थिति में जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित कर गरीब जनता को राशन उपलब्ध कराएं, साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी गंभीरता से लोगों को राशन उपलब्ध कराने में मदद करें।