उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि के आदेश की अवहेलना करने वाली बदनावर एसडीएम सुश्री नेहा साहू को निलंबित करने की मांग राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका बलाई टुडे के संपादक एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के मीडिया प्रभारी हरीश सिंह गुड़पलिया ने की है। घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बदनावर के दो पत्रकार बंधु नितेश शर्मा व विश्वास सिंह परमार कवरेजकवरेज के लिए जा रहे थे। पुलिस-प्रशासन के कर्मचारी ने रोक दिया, जबकि पत्रकारों ने अपना परिचय पत्र बताएं। फिर भी पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। पत्रकार नितेश शर्मा ने अपने मोबाइल से जब एसडीएम सुश्री नेहा साहू से चर्चा की तो उन्होंने पुलिसकर्मी को निर्देश दिए कि फोटो खींचने के लिए मत जाने दो और दो-चार लठ बजा दो। ऑडियो सुनने के बाद जिला कलेक्टर ने एसडीएम सुश्री नेहा साहू को शोकाज नोटिस जारी किया है। मुख्यमंत्री व जनसंपर्क आयुक्त के आदेश का पालन नाकरते हुए खुलेआम आदेश का उल्लंघन किया गया है और एसडीएम द्वारा पत्रकारों पर लेट बरसाने के आदेश दिए जा रहे हैं। अतः एसडीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
पत्रकारों से बदसलूकी करने पर बदनावर एसडीएम को निलंबित करने की मांग।