कांग्रेसी पार्षद आत्माराम मालवीय वार्ड क्रमांक 40 ने लगाए जिला प्रशासन पर आरोप।

उज्जैन जिले में कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्डों में जिला प्रशासन द्वारा राहत सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है समस्त पार्षदगणों का कहना है कि खाद्य नियंत्रक अधिकारी व जिला कलेक्टर शशांक मिश्र के संज्ञान में लाने के लिए संपर्क कर रहे हैं परन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाए जा रहे हैं।कल शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने भी इसी तरह के सवाल उठाए थे, उज्जैन शहर में आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित नहीं की जा रही है। नगर निगम के आयुक्त ऋषि गर्ग ने भी एसऐ कोई व्यवस्था निचली बस्तिया के लिए की है।जन जन की परेशानियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए व्यवस्था करें।