जिलाधीश शशांक मिश्र द्वारा मां हरसिद्धि का पूजन

उज्जैन जिला कलेक्टर शशांक मिश्र ने महा अष्टमी के पावन पर्व पर सम्राटसम्राट विक्रमादित्य की आराध्य देवी मां हरसिद्धि का पूजन अर्चन किया। इस लाकडाउन के चलते केवल पुजारी की उपस्थिति में जिलाधीश द्वारा पूजन अर्चन कर मां हरसिद्धि से प्रार्थना की  कि देश में फैली  कोरोनावायरस संक्रमण से देशवासियों की रक्षा कीजिए व शीघ्र से शीघ्र जनहित में देश में अमन चैन कायम हो।