बलाई टुडे पत्रिका की खबर का असर।

राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका बलाई टुडे के संपादक हरीश सिंह गुड़पलिया द्वारा उज्जैन में की गई अपील से बलाई  समाज के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में गरीब परिवार को मदद देने के लिए वेद नगर के गौरव धाकड़ व रामीनगर रिंग रोड पर तारा चंद्र मालवीय ने अपनी क्षमता अनुसार राशन,तेल, मसाले व चावल का वितरण किया जा रहा है।इनके इस पुनीत कार्य की बधाई।