बलाई समाज के समाज सेवक जोकि उज्जैन जिले में समय-समय पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन, विवाह सम्मेलन, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान आदि आयोजित करते हैं। विभिन्न विभिन्न पार्टियों के दावेदार समाज के राजनेता गण जोकि विभिन्न विभिन्न त्योहारों पर रैलियों के माध्यम से अपना जनाधार बताते हैं। आजआज उज्जैन शहर में लगभग 80% बलाई समाज समाज के लोग दैनिकमजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उनकी स्थिति वर्तमान ने बहुत ही दयनीय है। इस समाचार पत्रिका के माध्यम से मेरी उन समस्त समाजसेवियों एवं राजनेताओं से जो आने वाले वक्त में पार्षद, विधायक, सांसद की की दावेदारी रखते हैं राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका बलाई टुडे के संपादक होने के नाते विनम्र अपील है कि इस संकट की घड़ी में वह समाज के गरीब गरीब और निचले तबके के जरूरतमंदलोगों को उनके क्षेत्र में जाकर राशन की व्यवस्था करें या प्रशासन के द्वारा संयोग कराएं।