अजाक्स द्वारा पत्रकारों का सम्मान

उज्जैन में आज  अजाक्स द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया गया इस अवसर पर नैतिक प्रजातंत्र के संपादक दिपक बिजोरे, दैनिक मालव क्रांति के कैलाश सिसोदिया,एस आर डी न्यूज़ चैनल के अशोक डिडवानिया,दै दैनिक हरिभूमि के यशवंत पाल, दैनिक लोकमाया के अशोक महावर, दैनिक अवंतिका के जय मंडेरिया, बलाई टुडे के संपादक हरीश सिंह गुड़पलिया आदि उपस्थित थे।अजाकस के अध्यक्ष श्री रतनलाल परमार ने सभी पत्रकारों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।