दिनांक 2अप्रेल2020, गुरुवार (रामनवमी)को शंकरपुर बलाई समाज समिति, मक्सी रोड़ उज्जैन मध्यप्रदेश द्वारा 20वासामूहिक विवाह सम्मेलन सांवरिया मंदिर परिसर, शंकरपुर में आयोजित होगा। सभी समाजजनों से अनुरोध है कि सहभागी बनकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर सम्मेलन की शोभा बढ़ाये। अध्यक्ष बद्रीलाल सोलंकी (8889163262) से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें। हरीश सिंह गुड़पलिया संपादक राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका बलाई टुडे।
20वा सामूहिक विवाह सम्मेलन